वो कहती हैं मुझसे.......!
छोड़ दो मेरा पीछा करना
वो कहती हैं मुझसे.......
छोड़ दो मेरा पीछा करना
मत किया करो मुझसे इतना प्यार
बहुत तकलीफ होगा तुम्हें
मैंने भी उनकी बातों को सुनकर उनसे कहा
मै छोड़ तो दूंगा तुम्हे लेकिन
मुझे वो वजह तो मिल जाये...
जिस वजह से मैं छोड़ पाऊ तुम्हें
और एक बार क्यूँ
सौ बार छोड़ देता मैं तुम्हें
अगर मैं तुम्हारे रुह से नहीं
तुम्हारे जिस्म से प्यार करता
हॉ छोड़ देता मैं तुम्हें
अगर मैं तुम्हारे सादगी से नहीं
तुम्हारे खुबसुरती से प्यार करता
एक बार क्यूँ
सौ बार छोड़ देता मैं तुम्हें
~BAPPI MANDAL
छोड़ दो मेरा पीछा करना
वो कहती हैं मुझसे.......
छोड़ दो मेरा पीछा करना
मत किया करो मुझसे इतना प्यार
बहुत तकलीफ होगा तुम्हें
मैंने भी उनकी बातों को सुनकर उनसे कहा
मै छोड़ तो दूंगा तुम्हे लेकिन
मुझे वो वजह तो मिल जाये...
जिस वजह से मैं छोड़ पाऊ तुम्हें
और एक बार क्यूँ
सौ बार छोड़ देता मैं तुम्हें
अगर मैं तुम्हारे रुह से नहीं
तुम्हारे जिस्म से प्यार करता
हॉ छोड़ देता मैं तुम्हें
अगर मैं तुम्हारे सादगी से नहीं
तुम्हारे खुबसुरती से प्यार करता
एक बार क्यूँ
सौ बार छोड़ देता मैं तुम्हें
~BAPPI MANDAL
Comments
Post a Comment